Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा ने दिलाई गर्मी से राहत

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा ने दिलाई गर्मी से राहत

0
623

कोरोना संकट के बीच देश की राजधानी दिल्ली में मौसम लगातार करवटें बदल रहा है. इस बीच रविवार को दिल्ली एनसीआर में फिर एक बार मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया. रविवार को तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई है जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

मॉनसून आने में अभी भी समय है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में आए दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार को भी अचानक मौसम में बदलाव आ गया और तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई. मौसम बदलने के साथ ही यहां पारा 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. दिल्ली में भी सुबह 11 बजे के करीब तेज आंधी आई. आसमान में बादलों का डेरा रहा और कई स्थानों पर बारिश भी हुई. इससे मौसम खुशनुमा हो गया.

वहीं चंडीगढ़ में सुबह लगभग 8 बजे शहर के चारों ओर घने बादल छा गए. शहर में बिजली की चमक और गर्जन के साथ आंधी आई. मोगा, लुधियाना, अमृतसर, रोपड़, तरनतारन, नवांशहर, संगरूर और होशियारपुर सहित पंजाब के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की खबर है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने मंगलवार तक क्षेत्र में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है.

भारतीय मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 से 13 मई के बीच दिल्ली एनसीआर में 40-50 किलोमीटर की स्‍पीड से हवाएं चल सकती हैं. वहीं 10 से 12 मई के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स ‘अच्‍छे’ से ‘सामान्‍य’ की ओर जाने लगा है. ऐसा सड़कों पर गाड़‍ियां बढ़ने की वजह से हो सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/5-migrant-laborers-killed-by-truck-overturn-in-madhya-pradesh/