Gujarat Exclusive > यूथ > संकट के इस घड़ी में मेहमानों का ऐसा करें स्वागत, बिग बी ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

संकट के इस घड़ी में मेहमानों का ऐसा करें स्वागत, बिग बी ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

0
496

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं फैन्स के साथ अपनी बातें शेयर करते रहते हैं. इन दिनों बिग बी कोरोना वायरस को लेकर काफी ट्वीट कर रहे हैं. अब उन्होंने एक नया वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. ये वीडियो वैसे तो कोरोना वायरस से जुड़ा है, लेकिन है ये फनी. दरअसल, ये वीडियो एक फैन ने शेयर किया था जिसमें उन्होंने बिग बी को टैग किया था. बिग बी ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए इसे काफी फनी बताया.

इस वीडियो में आप देखेंगे कि घर के बाहर एक मेहमान आती है तो घर के लोग पहले एक डंडे से उसका बैग लेते हैं और फिर उसके बाद उस पर ढेर सारा पानी फेंक देते हैं. इसके बाद उस लड़की पर सैनिटाइजर मारकर उसे फर्श पर लेटने को कहते हैं. जब वह फर्स पर लेट जाती हैं तो उन्हें फर्श साफ करने वाले ब्रश की मदद से उस लड़की को साफ करते हैं.

 

गौरतलब हो कि बिग बी ने इससे पहले कविता के जरिए ये बताया था कि कैसे जरूरतमंदों की मदद बिना बताए की जा सकती है. बिग बी ने कविता के जरिए बताया कि कैसे वह लोगों की मदद कर रहे हैं, लेकिन उस बात का बखान नहीं कर रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे मदद पाकर जरूरतमंद खुश हो रहे हैं.