Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पिकअप वैन में करंट लगने से 10 की मौत

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पिकअप वैन में करंट लगने से 10 की मौत

0
290

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है. पिकअप वैन में करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. मारे गए सभी लोग कावड़िया थे. हादसे में कई लोग जल भी गए हैं. पिकअप वैन में 27 लोग सवार थे. पिकअप वैन में जेनरेटर के तार से करंट फैलने से 10 कावड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में कई कावड़ियां झुलस गए हैं.

जानकारी के मुताबिक पिकअप में 27 कावड़ियां सवार थे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा पिकअप के पिछले हिस्से में लगे डीजे सिस्टम के जेनरेटर में वायरिंग के कारण हुआ. पिकअप वैन पानी लाने जा रही थी. हादसे में झुलसे हुए लोगों को जलपाईगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस का कहना है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम की जेनरेटर वायरिंग के कारण हुई होगी. जिससे करंट पूरे वाहन में फैल गया. स्थानिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. फिलहाल पिकअप को जब्त कर लिया गया है. दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए चालक की तलाश की जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-430/