Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ईश्वर ने बनाया है भाजपा-गोरखा गठबंधन

बंगाल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ईश्वर ने बनाया है भाजपा-गोरखा गठबंधन

0
435

बंगाल विधानसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए भाजपा एक्शन मोड में आ गई है. West Bengal Amit Shah Roadshow

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्गज नेता लगातार बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है.

चारों चरण में लोगों ने जमकर मतदान किया, रिकॉर्ड मतदान से भाजपा खुश नजर आ रही है. भाजपा नेताओं का मनना है कि ज्यादा मतदान से लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने बंगालवासियों से किया वादा West Bengal Amit Shah Roadshow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

बंगाल के धुपगुरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनते ही हम उत्तर बंगाल में एक एम्स बनाएंगे. West Bengal Amit Shah Roadshow

सिलिगुड़ी में IT पार्क, उत्तर बंगाल में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और सिलिगुड़ी में मेट्रो भी बनाएंगे. चाय बागान के सभी मजदूरों की मजदूरी 350 रूपया प्रतिदिन की जाएगी.

उत्तरी क्षेत्र में एक मेगा फूड पार्क बनाएंगे. West Bengal Amit Shah Roadshow

भगवान ने गोरखा और भाजपा को भाई-भाई बनाकर भेजा है

इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 4 चरण के चुनावों में भाजपा 92 से ज्यादा सीटों पर आगे है. दीदी अपने भाषण में बंगाल से ज्यादा मेरा नाम बोलती हैं.

जितनी गालियां मुझे देती हैं उसका कोई हिसाब नहीं. दीदी, अगर आप लोगों को न उकसातीं तो 4 युवाओं की मौत नहीं होती. West Bengal Amit Shah Roadshow

इससे पहले पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग में रोड कर अमित शाह ने कहा कि गोरखा और भाजपा का गठबंधन ईश्वर ने बनाया है. भगवान ने गोरखा और भाजपा को भाई-भाई बनाकर भेजा है.

कांग्रेस, कम्यूनिस्टों और TMC को गोरखाओं के बलिदान का पता नहीं है. मेरे गोरखा भाई सरहद पर भारत मां के लिए जान देने में कभी पीछे नहीं रहे.

इतना ही नहीं अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनाईये इन सारे अन्यायों पर SIT बैठाकर जेल की सजा होगी. West Bengal Amit Shah Roadshow

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/russia-corona-vaccine-sputnik-v/