Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पश्चिम बंगाल राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

0
1113

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जारी शीतयुद्ध अब खुलकर सामने आ रहा है.

बीते दिनों ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने यूट्यूब वीडियो जारी कर ममता सरकार के एक नहीं बल्कि कई गंभीर आरोप लगाए.

राज्यपाल ने कहा कि हिंसा और भ्रष्टाचार ममता सरकार का हिस्सा हो चुका है.

एक साल पूरा होने पर जारी किया वीडियो

बतौर पश्चिम बंगाल राज्यपाल के तौर पर एक साल पूरा करने के मौके पर उन्होंने अपना पहला वीडियो यूट्यूब पर अपोलड किया.

इस वीडियो में वॉइस ओवर राज्यपाल जगदीप धनखड़ का है वीडियो में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, लोकसभा स्पीकर और देश-विदेश के मेहमानों के साथ ही साथ उनके अलग-अलग स्थानों के दौरे की भी तस्वीरें दिखाई दे रही है.

कुछ तस्वीरों में ममता बनर्जी भी नजर आ रही हैं. लेकिन इस वीडियो की स्क्रीप्ट ममता को पंसद नहीं आएगी क्योंकि धनखड़ ने कई गंभीर आरोप ममता सरकार पर लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: Gujarat Unlock 3: गाइडलाइन का ऐलान, जानें क्‍या खुला रहेगा और क्‍या बंद?

ममता सरकार का हिस्सा बन चुकी है हिंसा और भ्रष्टाचार 

उन्होंने ममता सरकार की तुलना 1980 में बनी सत्यजीत रेप की मशहूर फिल्म ‘हिरक राजार देशे’ (डायमंड किंग का देश) से की, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे अपने हीरों के खानों से मुग्ध राजा किसानों, मजदूरों और विद्यार्थियों को गुलाम समझता है और फिर जनता की क्रांति से हटाया जाता है.

धनखड़ जहां एक तरफ बंगाल के इतिहास और उसके विरासत की तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ममता सरकार पर चोटीले हमले भी बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस संरक्षण में हिंसा भ्रष्टाचार गुंडागर्दी ये मतत सरकार की हिस्सा बन गई है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक मूल्कयों के साथ ही साथ महिलाओं युवाओ के अधिकार के साथ समझौता किया जा रहा है.

बढ़ता जा रहा टकराव 

बतौर पश्चिम बंगाल राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पिछले साल 30 जुलाई को शपथ ली थी.

शपथ लेने के बाद से ही अलग-अलग मुद्दों पर राज्य सरकार और उनके बीच टकराव का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह दिन बीतने के साथ बढ़ता ही जा रहा है. अक्सर ममता और धनखड़ एक दूसरे पर हमला बोलकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-broke-all-records-55-thousand-new-cases/