Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की वजह से बंगाल की स्थिति खराब, चैन तोड़ने के लिए लागू किया गया 15 दिनों का लॉकडाउन

कोरोना की वजह से बंगाल की स्थिति खराब, चैन तोड़ने के लिए लागू किया गया 15 दिनों का लॉकडाउन

0
981

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार 4 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे थे. लेकिन अब राहत की खबर यह सामने आ रही है कि दैनिक मामलों में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. बावजूद इसके कई राज्यों ने कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए अपने स्तर पर लॉकडाउन लागू कर दिया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पश्चिम बंगाल में कल से 30 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. West Bengal Lockdown

बंगाल में लागू किया गया 15 दिनों का लॉकडाउन West Bengal Lockdown

महाराष्ट्र, बिहार के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. बंगाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. लॉकडाउन को लेकर मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक बंगाल में कल से 30 मई तक 15 दिनों का लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को जारी रखने की अनुमति दी गई है. West Bengal Lockdown

राज्य में कोरोना की स्थिति West Bengal Lockdown

गौरतलब है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद से कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. हर दिन रिकॉर्ड नए मामले दर्ज हो रहे हैं. बंगाल में कल एक दिन में सर्वाधिक 20,846 नए मामले दर्ज हुए थे. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11 लाख के करीब पहुंच गई है. बंगाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 136 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हजार के करीब पहुंच गई है. West Bengal Lockdown

बंगाल से पहले कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए महाराष्ट्र और बिहार की सरकारों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया था. एक आदेश के मुताबिक महराष्ट्र सरकार ने अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया था. उसी दिन बिहार सरकार ने लॉकडाउन को बढ़कर 25 मई तक करने का फैसला किया था. इतना ही नहीं अब महाराष्ट्र में एंट्री के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. West Bengal Lockdown

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bengal-cm-brother-passed-away/