Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना काल के बीच बंगाल में 7वें चरण की वोटिंग जारी, सुबह 9.30 बजे तक 17.47% मतदान

कोरोना काल के बीच बंगाल में 7वें चरण की वोटिंग जारी, सुबह 9.30 बजे तक 17.47% मतदान

0
943

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज सातवें चरण का मतदान जारी है. कोरोना महामारी के बीच होने वाले मतदान में वोटरों में भी खासा उत्साह नजर नहीं आ रहा है. West Bengal polls

चुनाव आयोग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9.30 बजे तक सिर्फ 17.47% मतदान हुआ है. West Bengal polls

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मुर्शीदाबाद जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में लोगों ने प्राथमिक जरुरत की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है.

जानकारी सामने आने पर सियासी दल के लोग स्थानिक लोगों को समझाकर मताधिकार का इस्तेमाल करवाने की कोशिश कर रहे हैं.

34 सीटों पर जारी है मतदान West Bengal polls

सातवें चरण चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबित कुल 86,78,221 मतदाता रजिस्टर हुए हैं. यह तमाम लोग 284 उम्मीदवारों के फैसले को ईवीएम में कैद करेंगे.

मुर्शिदाबाद और पश्चिम वर्द्धमान जिलों के 9-9, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों के 6-6 और कोलकाता दक्षिण के 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक मतदान जारी रहेगा.

कई अहम उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में होगा बंद West Bengal polls

गौरतलब है कि सभी की नजर इस बार भवानीपुर सीट पर टिकी हुई है क्योंकि यहीं से ममता चुनाव जीतकर जाती थी. लेकिन इस बार उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है.

जबकि अपने पारंपरिक सीट से पार्टी के नेता सोभनदेब चट्टोपाध्याय को चुनावी मैदान में उतारा गया है. भाजपा ने चट्टोपाध्याय के खिलाफ अभिनेता रुद्रनील घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है.

घोष ने बीते दिनों तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.

मतगणना के बंगाल में कोरोना करेगा एंट्री West Bengal polls

चुनाव में कोरोना दिशानिर्देशों की ऐसी धज्जिया उड़ाई जा रही है जैसे पश्चिम बंगाल भारत में आता ही नहीं है. यहां कोरोना जैसी कोई महामारी है ही नहीं.

जबकि कोरोना की पहली लहर की वजह से पश्चिम बंगाल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक था.

लेकिन विधानसभा चुनाव की तैयारियों और चुनावी सभा में कोरोना नियमों की अनदेखी के बावजूद भी बंगाल में कोरोना अभी तक पहुंच नहीं पाया है.

शायद कोरोना 2 मई का इंतजार कर रहा है. मतगणना होने के बाद कोरोना बंगाल में एंट्री करेगा. West Bengal polls

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-54/