Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बंगाल में पांचवें चरण के लिए मतदान जारी, 11: 30 बजे तक 36.2 फीसदी वोटिंग

बंगाल में पांचवें चरण के लिए मतदान जारी, 11: 30 बजे तक 36.2 फीसदी वोटिंग

0
915

कोरोना महामारी के बीच बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है. अगला और छठे चरण के लिए मतदान 22 अप्रैल को होने वाला है. West Bengal voting continues

इस दिन चार जिले की 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण के तहत आज सुबह से 45 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.

इस चरण में 1 करोड़ 13 लाख 73 हजार 307 मतदाता 342 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11: 30 बजे तक 36.2 फीसदी मतदान हुआ है.

5वें चरण के तहत 45 सीटों पर जारी वोटिंग

पांचवें चरण के तहत सबसे ज्यादा उत्तर 24 परगना जिले की 16 सीटों पर चुनाव हो रहा है. West Bengal voting continues

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र और अमित शाह ने जिन इलाकों पर खासा जोर दे रहे थे वहां कि कुछ सीटों पर चुनाव हो रहा है.

पूर्वी बर्धमान और नदिया की 8-8 सीट, दार्जिलिंग की 5 सीट, कालिम्पोंग की 1 और जलपाईगुड़ी की 7 सीटों पर सुबह सात बजे से लेकर शाम 6.30 बजे तक मतदान जारी रहेगा.

लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी टीएमसी से ज्यादा भाजपा को इन सीटों से वोट मिला था.

कूचबिहार हिंसा ऑडियो मामले को लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा West Bengal voting continues

कूचबिहार के सीतलकुची में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित ऑडियो क्लिप को लेकर बीजेपी आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात किया.

चुनाव आयोग से मिलने के बाद भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि ऑडियो टेप में मुख्य बिंदु है कि हम पार्थिव शरीर को लेकर रैली करेंगे, ये लोग अपने ही (TMC)लोग है, सीएम बोली रहीं कि पुलिस अभी रिपोर्ट नहीं लिखेगी. West Bengal voting continues

टेप में सबसे खतरनाक बिंदु-SP,IC को फंसाना होगा. कल डेरेक ओ ब्रायन ने इस टेप की पुष्टी की है.

छठे चरण को लेकर चुनावी प्रचार के लिए बंगाल से आसनसोल पहुंची पीएम मोदी ममता पर जमकर पलटवार किया. West Bengal voting continues

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने बीते 10 सालों में विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया है, दीदी विकास के हर काम में दीवार बनके खड़ी हो गईं.

केंद्र सरकार ने 5 लाख के मुफ़्त इलाज की सुविधा दी तो दीदी दीवार बन गईं, केंद्र ने शरणार्थियों की मदद के लिए कानून बनाया तो दीदी इसका भी विरोध करने लगीं. West Bengal voting continues

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lucknow-government-officers-corona-infected/