दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट गुमाकर 170 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस के नाबाद 67 रन की बदौलत 18.3 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाकर जीत हासिल की.
वेस्टइंडीज की जीत से सीरीज 1-1 की बराबरी पर
भारत की और से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 11 रन बनाए, जब कि रोहित शर्मा ने 15 रन का योगदान दिया. भारत की और से सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे के बल्ले से नीकले. शिवम दुबे को कप्तान विराट कोहली ने अपने से उपर तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने भेजा, जो उनके लिए सही साबित हुआ. शिवम दुबे ने 54 रन की पारी खेली. शिवम दुबे की टी-20 करियर की यह सर्वश्रेष्ठ इनिंग्स रही. कप्तान विराट कोहली ने 19 रन बनाए. रिषभ पंत 33 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की और से विलियम्स और हेडन वॉल्श ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
वेस्टइंडीज की और से सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्सने 45 बोल पर नाबाद 67 रन की पारी खेली. जब कि एविन लेविस ने 40 रन बनाए. शिमरोन हेटमेयर ने 23 रन का योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन 18 गेंदो पर 4 फोर और 2 सिक्सर की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ तीन मैचो की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज की आखिरी और तीसरी टी-20 मैच 11 नवंबर को मुंबई में खेली जाएगी. इस मैच से पता चलेगा की कौन सी टीम यह सीरीज जीतेगी.