Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > WhatsApp ने यूजर्स के लिए लगाया स्टेट्स, प्राइवेसी को लेकर दी सफाई

WhatsApp ने यूजर्स के लिए लगाया स्टेट्स, प्राइवेसी को लेकर दी सफाई

0
333

प्राइवेसी विवादों के बीच मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) हर तरीके से अपने यूजर्स का भरोसा जीतने की कोशिश में जुटा हुआ है. अखबारों में फुल-पेज विज्ञापन देने के बाद अब कंपनी ने इन-ऐप स्टेटस सेक्शन में भी वही जानकारी पोस्ट की है. वॉट्सऐप ने ऐप में चार स्टेटस पोस्ट किए हैं. WhatsApp ने अपनी नई प्राइवेसी नीति को लेकर सफाई पेश की है.

आलोचनाओं के बीच WhatsApp ने यूजर्स के लिए WhatsApp पर स्टेटस लगाकर बताया है कि वो यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश से जोड़ेंगी 8 नई ट्रेनें, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

रविवार को पोस्ट किए गए WhatsApp स्टेटस में प्राइवेसी नीति को लेकर कुछ बातें कही गई थीं. इसमें पहला मैसेज था कि हम आपकी प्राइवेसी के लिए प्रतिबद्ध हैं. अन्य तीन मैसेज में लिखा था, WhatsApp  आपकी निजी बातें पढ़ या सुन नहीं सकता क्योंकि ये मैसेज एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. WhatsApp आपकी शेयर की हुई लोकेशन भी नहीं देख सकता है. WhatsApp आपके कॉन्टैक्ट फेसबुक के साथ साझा नहीं करता है.

एकबार देखने के बाद गायब हुए स्टेट्स

इन स्टेटस में वॉट्सऐप ने कहा है कि कंपनी आपकी पर्सनल बातचीत ना पढ़ती है और ना ही सुनती है क्योंकि यह ऐंड-टू-ऐंड इनक्रिप्टेड है. खास बात है कि ऑफिशल स्टेटस पोस्ट होना यूजर्स के लिए चौंकाने वाला है. एक बार इन स्टेटस पोस्ट पर क्लिक करने के बाद ये यूजर की स्टेटस फीड से गायब हो जाते हैं. यहां तक कि Viewed Updates में भी ये स्टेटस नहीं दिखे.

नई प्राइवेसी पॉलिसी पर सवाल

मालूम हो कि कि नई प्रिवेसी पॉलिसी के बाद कंपनी को दुनियाभर में आलोचना झेलनी पड़ी। नई पॉलिसी अपडेट ना करने पर वॉट्सऐप ने यूजर्स के अकाउंट को 8 फरवरी के बाद डिलीट करने की बात कही थी. हालांकि, अब कंपनी ने ऐलान किया है कि नई प्रिवेसी पॉलिसी को लागू करने की तारीख को 8 फरवरी से बढ़ाकर मई 2021 कर दिया गया है.

नई प्रिवेसी पॉलिसी के बाद बहुत सारे यूजर्स ने अपनी प्रिवेसी के चलते दूसरे ऐप्स जैसे Signal और Telegram पर स्विच कर लिया. वॉट्सऐप की नई प्रिवेसी पॉलिसी आने के बाद से ही इन प्राइवेट प्रिवेसी फोकस ऐप्स के डाउनलोड्स में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-vaccine-deteriorated-health/