Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जब रो पड़े दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम, कोरोना की वजह से बंद पड़ी हैं मस्जिदें

जब रो पड़े दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम, कोरोना की वजह से बंद पड़ी हैं मस्जिदें

0
1287

दिल्‍ली की जामा मस्जिद में शुक्रवार का नजारा बेहद अलग था. आमतौर पर हर जुमे को यहां भारी भीड़ होती है. इस बार तो मौका भी खास था. रमजान का आखिरी जुमा था. अलविदा की नमाज पढ़ी जानी थी. मगर कोरोना वायरस ने कई बंदिशें लगा दी हैं. धार्मिक स्‍थल बंद हैं. ऐसे में अलविदा की नमाज में जामा मस्जिद का स्‍टाफ और शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के परिवार के कुछ सदस्‍य ही शामिल हुए. बुखारी अपनी तकरीर के दौरान थोड़ा भावुक हो गए और रुमाल से अपने आंसू पोछते दिखाई दिए.

दिल्‍ली की जामा मस्जिद में हर जुमे पर सैकड़ों-हजारों की संख्‍या में लोग जुटा करते हैं. इधर पिछले दो महीने से लॉकडाउन की वजह से यह सिलसिला थम गया है. लॉकडाउन के दौरान जामा मस्जिद के गेट बंद ही रहे हैं, कोई भी बाहर से नमाज अदा करने नहीं आ रहा है. ईद से ठीक पहले पड़ने वाले आखिरी जुमे को मस्जिद में सन्‍नाटा रहा. शुक्रवार को जामा मस्जिद के स्‍टाफ और शाही इमाम के परिवार ने सोशल डिस्‍टेंसिंग के मानकों का पालन करते हुए अलविदा की नमाज अदा की. बुखारी ने अपनी तकरीर में देश की सलामती की दुआ की.

घरों में नमाज अदा करें लोग

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा, बड़ी संख्या में लोग जामा मस्जिद में नमाज अदा करना चाहते थे, लेकिन उनसे कहा गया कि वह घर पर नमाज अदा करें और उन्होंने ऐसा ही किया. शुक्रवार को जुमे की नमाज पर जामा मस्जिद के स्टाफ और कुछ ही सदस्यों ने नमाज अदा की. इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया.

उलेमाओं ने की थी यही अपील

लॉकडाउन का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय अलविदा जुमा की नमाज के लिए घरों से नहीं निकला. तमाम उलेमाओं ने बयान जारी करके लोगों को यह बताया था कि अलविदा जुमा पर घरों में कैसे नमाज अदा करनी है. इसको मानते हुए लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की. दिल्ली की तमाम छोटी-बड़ी मस्जिदें जहां अलविदा जुमा की नमाज के वक्त पैर रखने की जगह नहीं मिलती थीं, वहां भी लोग नमाज के लिए नहीं पहुंचे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/major-action-against-pan-masala-traders-raids-in-23-cities-of-the-state/