Gujarat Exclusive > यूथ > शाहरुख खान से जब एक फैंस ने पूछा मन्नत को लेकर सवाल, जवाब ने जीत लिया लोगों का दिल

शाहरुख खान से जब एक फैंस ने पूछा मन्नत को लेकर सवाल, जवाब ने जीत लिया लोगों का दिल

0
512

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले कुछ समय से अभिनय से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान अब अपने फैंस के सवालों का जवाब ट्विटर पर दे रहे हैं. ट्विटर पर #AskSRK भी ट्रेंड करने लगा है. शाहरुख खान से एक फैन ने उनके घर ‘मन्नत’ में किराए पर कमरा लेने का सवाल पूछ लिया.

हाजिर जवाब शाहरुख खान ने भी फैन का जवाब बेहद ही मजेदार ढंग से दिया. उन्होंने कहा कि “30 साल की मेहनत में पड़ेगा.” शाहरुख खान का ये जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

बता दें कि #AskSRK सेशन में फैन्स ने जहां शाहरुख खान से उनकी अपकमिंग फिल्म की एनाउंसमेंट को लेकर सवाल किए, तो वहीं कुछ ने खूब मजेदार सवाल भी पूछे. शाहरुख खान की पिछली फिल्म जीरो थी उसके बाद से उन्होंने अभी तक किसी फिल्म का ऐलान नहीं किया है.