Gujarat Exclusive > देश-विदेश > WHO का दावा: कोरोना का नहीं होगा अंत, बल्कि इसके साथ ही जीना होगा

WHO का दावा: कोरोना का नहीं होगा अंत, बल्कि इसके साथ ही जीना होगा

0
3269

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है और इस पर कब काबू पाया जा सकता है, इसका अंदाजा किसी को नहीं है. डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी नहीं पता है कि आखिर कोरोना का अंत कब होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात परिस्थिति संबंधी प्रमुख ने कहा है कि यह अनुमान लगाना असंभव है कि वैश्विक महामारी पर कब तक नियंत्रण पाया जा सकेगा.

डॉ. माइकल रेयान ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘संभवत: यह वायरस कभी न जाए.’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या अभी तक कम है. उन्होंने कहा कि टीके के अभाव में लोगों के भीतर इस विषाणु के खिलाफ प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होने में वर्षों लग सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे समुदायों में एक अन्य महामारी विषाणु बन सकता है.

उन्होंने कहा कि पहले आई अन्य बीमारियां जैसे कि एचआईवी कभी खत्म नहीं हुई बल्कि उनका इलाज खोजा गया ताकि लोग इस बीमारी के साथ जी सकें. रेयान ने बताया कि ऐसी उम्मीद है कि इसका एक प्रभावी टीका आएगा लेकिन तब भी इसे बड़ी मात्रा में बनाने और दुनियाभर के लोगों तक मुहैया कराने के लिए बहुत काम करने की आवश्यकता होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/muzaffarnagar-accident-cm-yogi-announces-2-2-lakh-rupees-to-the-families-of-the-deceased/