Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए WHO प्रमुख, खुद को किया होम क्वारंटाइन

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए WHO प्रमुख, खुद को किया होम क्वारंटाइन

0
406

चीन के वुहान से निकलने वाला कोरोना वायरस दुनिया के ज्यादातर देशों में आंतक मचा चुका है. पूरी दुनिया कोरोना से निपटने के लिए सलाह देने वाली संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कोरोना से अछूता नहीं रहा.

मिल रही जानकारी के अनुसार WHO के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रायसस कोरोना संक्रमित एक आदमी के संपर्क में आ गए थे.

जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.

WHO के प्रमुख ने ट्वीट कर दी जानकारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने इस सिलसिले में ट्वीट कर लिखा “मैं बिल्कुल ठीक हूं और मुझे कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन फिर भी मैं WHO के प्रोटोकॉल्स के तहत खुद आने वाले दिनों के लिए क्वारंटाइन कर रहा हूं और मैं घर से ही काम करूंगा.

उन्होंने अपने ट्वीट में जोर दिया कि सभी को कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा तभी हम इसकी चेन को तोड़ पाने में कामयाब होंगे.”

कोरोना दिशा-निर्देशों के पालन से तोड़ी जा सकेगी चेन

मिल रही जानकारी के अनुसार रविवार देर रात को WHO के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रायसस के संपर्क में एक आमदी आया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर मैं खुद को होम क्वारंटाइन कर रहा हूं.

भारत में कोरोना के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 45,231 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए है. वहीं इस दौरान 496 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस वायरस की वजह से 1 लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों को अबतक मौत दर्ज की जा चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rjds-war-news-on-cm-nitish/