Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र का किंग कौन?, आज राज्यपाल से मिलेंगे BJP नेता

महाराष्ट्र का किंग कौन?, आज राज्यपाल से मिलेंगे BJP नेता

0
752

मुंबई: महाराष्ट्र का किंग कौन होगा ईस पर से पर्दा हटने का नाम नही ले रहा है. शिवसेना भी अपनी मांगो पर डटी हुई है. वहीं भाजपा भी टस से मस होना का नाम नही ले रही. महाराष्ट्र की रजनीति अपनी चरमसीमा पर चल रही है. ईसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने दावा किया कि महाराष्ट्र में सरकार तो बीजेपी और शिवसेना गठबंधन कि ही बनेंगी.

सुधीर मुनगंटीवारने सरकार बनाने के बारे में बताया कि ‘प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष प्रमुख चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री फडणवीस के एक संदेश के साथ राज्यपाल कोशियारी से मिलेंगे.’उन्हो ने आगे कहें कि ‘राज्यपाल के साथ मुलाकात का ब्योरा मीडिया के साथ बाद में साझा किया जाएगा’

वहीं बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत और आरपीआई के रामदास अठावले ने राज्यपाल से मुलाकात की. मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहां कि ‘अगर भाजपा के नेता कल राज्यपाल से मिल रहे हैं तो उन्हे मिलने दो. उन्हे सरकार बनानी चाहिए क्यांकि वो सबसे बड़ी पार्टी हैं. उद्धव ठाकरे को भाजपा की तरफ से कोई प्रस्ताव नही मिला.’

ईसी बीच नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP)प्रमुख शरद पवार ने कहां कि ‘राज्य में सरकार बनाने के लिए एकमात्र विकल्प भाजपा और शिवसेना है.’ शरद पवार ने आगे कहां कि ‘भाजपा-शिवसेना पिछले 25 सालो से साथ है. कांग्रेस और एनसीपी को विपक्ष में बेठने के जनादेश मिला है और हम इसके लिए तैयार हैं.’

बता दें, 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही हैं. शिवसेना 50-50 के फोर्मुला पर अड़ग है.