Gujarat Exclusive > गुजरात > किसे मिलेगी गुजरात के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी? यह नाम रेस में सबसे आगे

किसे मिलेगी गुजरात के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी? यह नाम रेस में सबसे आगे

0
1361

गांधीनगर: विजय रूपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. विजय रूपाणी आज राज्यपाल से मुलाकात कर अचानक अपना इस्तीफा दे दिया. इस मौके पर विजय रूपाणी ने कहा पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलती रहती है. यह भाजपा की एक स्वभाविक प्रक्रिया है.

सीएम पद के लिए इन नामों पर चर्चा

गुजरात के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सीआर पाटिल का नाम सबसे आगे चल रहा है. सीआर पाटिल वर्तमान में गुजरात प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष हैं. यह भी संभव है कि पाटीदारों को खुश करने के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले एक पाटीदार को मुख्यमंत्री बनाया जाए.

गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल और मनसुख मांडविया के नाम भी चर्चा में हैं. मनसुख मांडविया को हाल ही में मोदी सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनाया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला भी गुजरात के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. मुख्यमंत्री के तौर पर गणपत वसावा के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

बीजेपी ने बुलाई विधायकों की बैठक

सीएम रूपाणी के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विधायकों की बैठक बुलाई है. भाजपा विधायकों की कल बैठक होगी. जिसमें सभी विधायकों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार कल ही गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/letter-from-vijay-rupani/