Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विश्व स्वास्थ्य संगठन में फिर शामिल होगा अमेरिका, जो बाइडन ने लिया फैसला

विश्व स्वास्थ्य संगठन में फिर शामिल होगा अमेरिका, जो बाइडन ने लिया फैसला

0
360

US in WHO: जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में बाइडन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में अमेरिका के फिर से शामिल कराने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए.

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर कोरोना वायरस से निपटने में अक्षम होने और चीन के प्रभाव में आने का आरोप लगाते हुए अमेरिका को उससे अलग करने की घोषणा की थी.

ट्रंप के फैसले के इस साल जुलाई से प्रभाव में आना था, लेकिन बाइडन के इस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने से अब पूर्व आदेश रद्द हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ, कमला हैरिस बनीं उपराष्ट्रपति

बाइडन ने अपने कार्यकाल के पहले दिन बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे एक पत्र में कहा, ” अमेरिका, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का हिस्सा बना रहना चाहता है.” बाइडन ने कहा, ”डब्ल्यूएचओ (WHO) कोविड-19 वैश्विक महामारी के निपटने के साथ-साथ वैश्विक स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के समक्ष खड़े अनगिनत खतरों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस तरह के खतरों का सामना करने और वैश्विक स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका एक पूर्ण भागीदार और वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाता रहेगा.”

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अमेरिका की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ फिर सहभागिता का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य संगठन का समर्थन करना ”बेहद महत्वपूर्ण” है. उन्होंने कहा कि अमेरिका का वैश्विक टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा बनना टीके की सभी देशों में निष्पक्ष पहुंच सुनिश्चित करेगा.

पेरिस जलवायु समझौते में होगा शामिल

वहीं बाइडन ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिका की वापसी की घोषणा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका फिर से पेरिस जलवायु समझौते में वापसी की योजना बना रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें