Gujarat Exclusive > देश-विदेश > WHO की चेतावनी, कोई भी देश अपने यहां धार्मिक आयोजन की ना दे मंजूरी

WHO की चेतावनी, कोई भी देश अपने यहां धार्मिक आयोजन की ना दे मंजूरी

0
2672

दुनिया कोरोना से धीरे-धीरे उबरने के प्रयास में लगी हुई है. कुछ देश धीरे-धीरे समान्य जीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं और कई देशों में धार्मिक आयोजनों को भी मंजूरी मिल रही है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि सभी देशों को अपने यहां कोरोना के संकट के काल के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों को मंजूरी देने से बचना चाहिए.

WHO अधिकारियों ने कहा कि ‘कई राज्यो में कोरोना को सफलतापूर्वक नियंत्रित कर लिया गया है लेकिन वहां धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन होने की वजह से कोरोना मामलों में दोबारा इजाफा होता देखा गया है.’ इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा कहा गया कि नाइट क्लबों सहित अन्य जगह जहां भीड़ इकट्ठा हो रही है, वे भी नए कोरोना मरीजों की वजह बन रहे हैं.

WHO की मारिया वान केर्खोवे ने कहा कि ‘ऐसे कई देश हैं जो इंसानों से इंसानों के बीच कोरोना संक्रमण फैलने की दर को कम करने में सफल रहे हैं, लेकिन अब वहां फिर केसों की संख्या बढ़ रही है. दक्षिण कोरिया उनमें से एक है.’ उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि जिन देशों ने पहले कोरोना पर मात दे दी थी और बाद में लॉकडाउन हटाकर जनजीवन सामान्य कर दिया वहां पर फिर से कोरोना संक्रमण की लहर लौट आई है.

उधर कोरोना वायरस को जहां मौका मिलेगा वो अपना प्रसार करेगा इसलिए WHO ने सभी देशों से आवाहन किया है कि वे अपने यहां कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी संभव उपाय करते रहें. WHO प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने कहा, “हमें कोरोना महामारी का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए बल्कि इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी चाहिए.” WHO प्रमुख का बयान एक ऐसे वक्त आया है जब ब्राजील, इराक, भारत और अमेरिकी राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. साथ ही कोरोना वायरस के मुद्दे पर उनको अमेरिका की तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा है. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने वीडियो दुबई के शिखर सम्मेलन में अपनी बात वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कही. इस दौरान उन्होंने प्रत्यक्ष तौर पर अमेरिका का नाम नहीं लिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-china-border-story-23-june/