Gujarat Exclusive > गुजरात > कर्नाटक के मंत्री को क्यों याद आया 2002 गोधरा कांड, कांग्रेस ने विरोध कर कार्रवाई की किया मांग

कर्नाटक के मंत्री को क्यों याद आया 2002 गोधरा कांड, कांग्रेस ने विरोध कर कार्रवाई की किया मांग

0
507

2002 में होने वाले सांप्रदायिक दंगा को भले ही हिन्दुस्तान में लोग अक्सर अपने-अपने सियासी फायदे के लिए याद करते हों लेकिन गुजरात के लोग इस भयंकर नरसंहार को भूलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि का एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में वे यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर बहुसंख्यक समुदाय धैर्य खोता है तो गोधरा जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे ‘उत्तेजक’ करार दिया है, मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेने की मांग की है.

कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने ट्वीट कर वीडियो शेयर करते हुए कहा- “सीटी रवि की तरफ से सबसे ज्यादा डरानेवाली धमकी. पुलिस की उनके खिलाफ अवश्य केस दर्ज कर उन्हें प्रिवेंटिव कस्टडी में लेना चाहिए. संवैधानिक पद पर रहते हुए, उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए.”

कर्नाटक के पर्यटन मंत्री रवि ने उस वक्त यह बयान दिया जब वे रिपोर्टर्स की तरफ से बुधवार को कर्नाटक के विधायक यूटी खादर की तरफ से दिए गए बयान पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई, जिसमें खादर ने कहा था अगर नागरिकता कानून लागू होता है तो कर्नाटक सिलिंडर की तरह उड़ जाएगा.