Gujarat Exclusive > यूथ > एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पत्नी आलिया ने भेजा तलाक का नोटिस, लगाए गंभीर आरोप

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पत्नी आलिया ने भेजा तलाक का नोटिस, लगाए गंभीर आरोप

0
1843

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों एक नई मुश्किल से छिरे हुए हैं. उनका और उनकी पत्नी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लिहाजा उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है और गुजारे भत्ते की मांग की है.

आलिया (अंजलि) के वकील अभय सहाय ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण नवाजुद्दीन को यह नोटिस ई-मेल और व्हाट्सऐप के जरिए 7 मई को भेजा गया. उन्होंने बताया कि अभी इस नोटिस पर एक्टर का जवाब मिलना बाकी है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया के वकील सहाय ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया, “हमारी मुव्वकिल श्रीमति सिद्दीकी ने व्हाट्सऐप के जरिए भी नोटिस भेजा है. हालांकि, नवाजुद्दीन से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. नोटिस में गुजारा भत्ता और तलाक मांगा गया है.” सहाय ने कहा कि वह तलाक के नोटिस पर ज्यादा कुछ नही कह सकते हैं लेकिन अभिनेता और उनके परिवार पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं.

मालूं हो कि नवाजुद्दीन और आलिया का निकाह 2009 में हुआ और उनके दो बच्चे हैं. इससे पहले नवाजुद्दीन का निकाह शीबा से हुआ था और यह वैवाहिक संबंध बहुत कम समय तक चला. वहीं, 45 वर्षीय नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिलहाल अपने परिवार के साथ मुंबई से 12 मई को ही उत्तर प्रदेश के बुढाना चले गए हैं. अभिनेता और उनके परिवार की कोविड-19 की जांच की गई और जिसकी रिपोर्ट भी नेगिटिव आई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/road-accident-in-mahoba/