Gujarat Exclusive > गुजरात > प्रेमिका के साथ नाजायज संबंध बनाने वाले पति को पत्नि ने रंगे हाथ पकड़ा, पति के खिलाफ दर्ज एफआईआर

प्रेमिका के साथ नाजायज संबंध बनाने वाले पति को पत्नि ने रंगे हाथ पकड़ा, पति के खिलाफ दर्ज एफआईआर

0
664

खुशहाल वैवाहिक जीवन का संबंध विश्वास पर टिका होता है. लेकिन गुजरात के बड़ौदारा में एक मामला सामने आया जिसने पति-पत्नि के बीच के पवित्र रिश्ते को तार तार कर दिया है. गांधीनगर सचिवालय में क्लास 2 अधिकारी की पत्नि ने रंगीन मिजाज पति के नाजाय संबंध का पर्दाफास किया है. रंगीन मिजाज पति को उसके अंजाम तक पहुंचाने के लिए पत्नि से अभयम टीम की मदद ली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ौदार के नर्मदा गेस्ट हाउस में गांधीनगर सचिवाल में क्लास 2 अधिकारी आदित्य देसाई सूरत की प्रेमिका के साथ मौजूद था इस बात की जानकारी मिलने के बाद पत्नि ने पति को सबक सीखाने के लिए अभयम टीम की मदद ली और मौके पर पहुंचकर प्रेमिका के साथ पति के नाजायज संबंध का पर्दाफास किया. प्रेमिका के साथ नाजाय संबंध बनाने वाले पति गेस्ट हाउस में पत्नि को देखकर चौक गया.

पति को अर्धनग्न अवस्था में देखकर पत्नि का गुस्सा सातवे आसमान को पहुंच गया और जमकर गेस्ट हाउस में हंगामा किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.