Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद प्रेम विवाह के बाद पत्नी से परेशान पति ने की आत्महत्या

अहमदाबाद प्रेम विवाह के बाद पत्नी से परेशान पति ने की आत्महत्या

0
1141

अहमदाबाद: संपत्ति में हिस्सेदारी और अपने माता-पिता से अलग रहने की बात को लेकर लगातार होने वाले झगड़ा से परेशान होकर पति ने सुसाइड नोट लिखकर 11 दिन पहले आत्महत्या कर ली थी.

आत्महत्या के मामले को लेकर शाहरकोटडा पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की जांच कर रही है.

सरसपुर के जगजीवन सोसाइटी में रहने वाले सुरेंद्र अमृत परमार डी केबिन में खलासी के रूप में नौकरी करता था.

सुरेंद्र ने मणिनगर स्थित के.का शास्त्री कॉलेज के सामने रहने वाली कांति परमार के साथ 2018 में प्रेम विवाह किया था.

बहाना बनाकर अलग कमरे में सोती थी पत्नी

ससुराल जाने के बाद गीता परमार अपने पति से अलग कमरे में सोती थी. सास ने जब पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रही है तो उसने कहा कि माताजी की बाधा रखने की वजह से वह अलग कमरे में सोई थी.

पाँच दिन रुकने के बाद वह अपने माता के घर जाने के लिए निकल गई थी. गीता और उसके पति सुरेंद्र के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था.

सुरेंद्र की पत्नी पति के साथ संपत्ति में हिस्सेदारी और माता-पिता से अलग रहने को लेकर अक्सर दबाव डालती थी.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: वीभत्स फोटो वायरल करने की धमकी देकर साथी करता रहा बलात्कार

घर में अकेले रहने के दौरान की आत्महत्या 

सुरेंद्र के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार गीता ने पहले भी दो पुरुषों से शादी कर चुकी थी. गीता मुझे लगातार परेशान कर रही थी सुरेंद्र अपनी मां को यह बचा चुका था.

27 जुलाई को सुरेंद्र घर में अकेला था इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह पत्नी से पीड़ित होने की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया पत्नी के खिलाफ मामला 

सुसाइड नोट के आधार पर शहरकोटडा पुलिस ने माता की शिकायत के आधार पर गीता परमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/inauguration-of-5300-crore-sweet-water-spoiled-scheme-in-gujarat/