Gujarat Exclusive > गुजरात > राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस टूट जाएगी?, CM रुपाणी के बयान पर भड़की कांग्रेस

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस टूट जाएगी?, CM रुपाणी के बयान पर भड़की कांग्रेस

0
1367

कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव से पहले जारी सियासी उथल-पुथल के बीच गुजरात में भी पार्टी नेतृत्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने गुजरात कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में फूट पड़ सकती है इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई चरम पर है. कांग्रेस नेता नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं. रुपाणी के इस बयान के बाद गुजरात कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने रुपाणी पर पलटवार करते हुए कहा कि गुजरात के लोगों का अब रुपाणी से भरोसा उठ गया है.

विजय रुपाणी ने क्या कहा?

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि” गुजरात में कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई चरम पर है. कांग्रेस नेता नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं. संभव है राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस टूट जाए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की क्या है इसे बताने की जरुरत नहीं”

अमित चावड़ा ने किया पलटवार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने विजय रूपाणी के गुजरात कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई वाले बयान पर पलटवार किया है. चावड़ा ने कहा, “विजय रूपानी राज्यसभा चुनाव से पहले तनाव से ग्रस्त हैं. रात में नींद नहीं आने से संभव है कि वह सुबह उठकर ऐसे बयान दे रहे हैं”.

अमित चावड़ा ने कहा, “गुजरात के लोगों से भी पूछा जाना चाहिए, सरकार में बैठे मंत्री और अधिकारियों से भी पूछा जाना चाहिए कि आधी सरकार कौन चला रहा है, कौन से रिमोट कंट्रोल से देश चल रहा है यह सभी को पता है, सरकार को सुशासन से चलाओ, आधी पिच पर खेलकर भ्रष्टाचार को खत्म करो, गुजरात के किसानों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत है, राजकोट में गांधीजी द्वारा स्थापित स्कूल में शराब मिलने के मामले को लेकर चिंता करने की ज़रूरत है, गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए दिल्ली से स्क्रीप्ट लिखी जाती है.

अमित चावड़ा ने मध्य प्रदेश में जारी सियासी उथल-पुथल को लेकर भी बयान दिया उन्होंने कहा, “बीजेपी शासक अपनी नीतियों, अपने कार्यों को आगे बढ़ाने में सक्षम नहीं होने पर जोड़तोड़ की राजनीति करती है. अनेक राज्यों में किसी को सत्ता की लालच, किसी को पैसे की लालच देकर अपनी तरफ लाने की कोशिश करती है. मध्य प्रदेश की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. आज, यह पता चला है कि अधिकांश विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए सहमत नहीं अब फ्लोर टेस्ट होगा तभी दूध का दूध और पानी का पानी साफ होगा.”

रूपानी के बयान पर कांग्रेस विधयकों की नसीहत

सीएम विजय रूपाणी के बयान के बाद, धोराजी के विधायक ललित वसोया ने भी पलटवार करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए, कांग्रेस की चिंता करने की उनको जरुरत नहीं, आधी पिच पर खेलने आए हैं, कहीं ऐसा ना हो कि आधा मैच खेलकर घर ना जाना पड़े. वहीं टंकरा से कांग्रेस के विधायक ललित कगथरा ने भी रूपानी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “रूपाणी गुजरात के किसानों की चिंता करें”

बहुचराजी से कांग्रेस के विधायक भरत ठाकोर ने नितिन पटेल को फिर से कांग्रेस में आने का आमंत्रण दे दिया. रुपाणी के बयान पर सीजे चावड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि रुपाणी को अपनी कुर्सी की चिंता करनी चाहिए.

गौरतलब हो कि गुजरात में 26 मार्च को राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होना है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा 2 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. वहीं बीजेपी 3 सीटों पर जीत का दावा कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/enthusiasts-fast-before-rajya-sabha-elections-in-gujarat-these-names-may-be-stamped/