Gujarat Exclusive > राजनीति > हैट्रिक लगाएंगे केजरीवाल या बीजेपी की होगी वापसी? एग्जिट पोल में “आप” की सरकार

हैट्रिक लगाएंगे केजरीवाल या बीजेपी की होगी वापसी? एग्जिट पोल में “आप” की सरकार

0
472

दिल्ली की तमाम 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग समेत राजधानी के कई इलाकों में दिनभर पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी कतारे देखी गईं. इस बार मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच है. ऐसे में क्या अरविंद केजरीवाल जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे या भाजपा की सत्ता में वापसी होगी.

एग्जिट पोल धीरे-धीरे आना शुरु हो चुके हैं. तमाम एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर सामने आ रहे हैं. सभी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली में एक बार फिर से सरकार बनाने का अनुमान जता रहे हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव फाइनल नतीजा 11 फरवरी को आने वाले हैं.