Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विंग कमांडर अभिनंदन को मिला ‘वीर चक्र’,सूबेदार सोमबीर मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित

विंग कमांडर अभिनंदन को मिला ‘वीर चक्र’,सूबेदार सोमबीर मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित

0
684

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज भारतीय सेना के नायकों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया. वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया. वहीं सैपर प्रकाश जाधव को मरणोपरान्त कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया. अभिनंदन वर्धमान को 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान की वायु सेना के F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराने के लिए सम्मानित किया गया है. इसके अलावा नायक सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को मारने के लिए सपर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी पत्नी और माता को पुरस्कार सौंपा. अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र दिए जाने का ऐलान पहले ही किया जा चुका था. इससे पहले उनको पाकिस्तानी हवाई घुसपैठ को रोकने के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा चुका है.

दरअसल फरवरी 2019 में जब पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को बंधक बना लिया था, तब पाकिस्तान में एक उच्च स्तरीय मीटिंग में तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बताया था कि भारत पाकिस्तान पर हमला करने वाला है. यह सुनकर मीटिंग में मौजूद पाक सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के पैर कांपने लगे थे. बतौर सांसद उसी मीटिंग में इमरान खान सरकार ने विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला लिया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tmc-mps-protest-outside-home-ministry/