Gujarat Exclusive > राजनीति > शीतकालीन सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए मोदी सरकार तैयार, विपक्ष ने की यह मांग

शीतकालीन सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए मोदी सरकार तैयार, विपक्ष ने की यह मांग

0
583

शीतकालीन सत्र से पहले सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिया की सरकार संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। वहीं विपक्ष ने लोकसभा के मौजूदा सांसद, नेशनल कांफ्रेंस नेता व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की हिरासत का मुद्दा उठाया और उन्हें सदन में भाग लेने की इजाजत दिये जाने की मांग की।

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के अनुसार विपक्ष ने सत्र के दौरान आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और कृषि संकट के मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की। बैठक में 27 दलों के नेताओं ने भाग लिया।

सरकार को मिले सकारात्मक सहयोग

विपक्षी नेंताओ की ओर से उठाए गए मुद्दों पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदूषण, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, किसान व कृषि समेत सभी मुद्दों पर सरकार सभी दलों के सकारात्मक सहयोग के साथ लंबित विधायी कार्यो और नीतिगत फैसलो पर काम करेगी।

सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह के साथ विपक्ष के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इसके पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को सभी राजनीतिक दलों की बेठक बुलाई थी और सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की थी।