Gujarat Exclusive > यूथ > एक-एक के बराबरी के साथ दोनों टीम उतरेंगी मैदान में, निर्णायक होगा नागपुर का टी-20

एक-एक के बराबरी के साथ दोनों टीम उतरेंगी मैदान में, निर्णायक होगा नागपुर का टी-20

0
510

भारत और बांग्लादेश के बीच निर्णायक टी-20 मैच नागपुर में खेला जाएगा. तीन टी-20 मैचों की सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. भारत जहां बांग्लादेश के खिलाफ एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारा है वहीं बांग्लादेश के पास भारत के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.

 

हालांकि टीम इंडिया सीरीज की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन बांग्लादेश की टीम कभी भी कुछ भी करने में समर्थ है. बांग्लादेश की टीम ने इस सीरीज के पहले मैच में भारीतय टीम को हराया था और वो सीरीज जीतने की कोशिश में जरूर होंगे. टीम इंडिया लय में जरूर आ गई है, लेकिन पिच और टॉस काफी हद तक मैच की दशा तय करेगी.

नागपुर की बात करें तो यहां पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अब तक के मैचों में अच्छा नहीं कहा जाएगा. इसके पीछे कारण ये है कि भारतीय टीम ने यहां पर खेले तीन मैचों में से दो गंवाए हैं जबकि सिर्फ एक में ही उसे जीत मिली थी