Gujarat Exclusive > राजनीति > महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन के बहने, लालू ने बिहार सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन के बहने, लालू ने बिहार सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

0
385

लम्बी बीमारी और मानसिक मानसिक अस्वस्थता के बाद पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण का पिछले दिनों निधन हो गया. उनके निधन के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है. गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण के परिजनों ने आरोप लगाया था कि अस्पताल प्रशासन उन्हें सही समय पर एंबुलेंस तक नहीं उपलब्ध करा सका था इस मामले को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है.

बिहार की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि बिहार गौरव और हमारी सांझी धरोहर महान गणितज्ञ आदरणीय डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मौत सबको एक ना एक दिन आनी ही है, लेकिन मरणोपरंत जिस प्रकार उनके पार्थिव शरीर के साथ असंवेदनशील नीतीश सरकार द्वारा जो अमर्यादित सलूक किया गया वह निंदनीय है.

 

एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, “क्या बड़बोली डबल इंजन सरकार उस महान विभूति को एक एंबुलेंस तक प्रदान नहीं कर सकती थी? मीडिया में बदनामी होने के बाद क्या किसी के पार्थिव शरीर को बीच सड़क रोककर उन्हें श्रद्धांजलि देना एक मुख्यमंत्री को शोभा देता है? क्या अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मुख्यमंत्री उन्हें कभी देखने गए?”

एक अन्य ट्वीट में लालू प्रसाद ने राजद सरकार द्वारा सिंह के अच्छे अस्पताल में इलाज करवाने का दावा करते हुए कहा, “हमारे कार्यकाल में मैंने उनका अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज करवाया. उनकी सेवा करने वाले पारिवारिक सदस्यों को सरकारी नौकरी दी, ताकि वो पटना में उनकी अच्छे से देखभाल कर सकें. महान गणितज्ञ आदरणीय डॉ. वशिष्ठ बाबू को कोटि-कोटि नमन और विनम्र श्रद्धांजलि.’