कोरोना वायरस के संक्रमण का गढ़ बन चुके गुजरात राज्य में मरीजों की संख्या अपनी रफ्तार से बढ़ती चली जा रही है. राज्य में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 367 नए मामले सामने आए हैं. राज्य सरकार की ओर जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक 247 मामले अकेले अहमदाबाद से हैं. ऐसे में शहर की मेयर कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकारी की ओर जारी गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुई नजर आई.
मामला है अहमदाबाद में होने वाले SBI लाइफ इंश्योरेंस के प्रोग्राम का. जहां पर अहमदाबाद नगर निगम को 5000 पीपीई किट दिया गया इस प्रोग्राम में खास मेहमान के तौर पर शहर की मेयर ने हिस्सा लिया और फोटो भी खिंचवाया. लेकिन विवाद उस वक्त शुरु हो गया जब मेयर बिजल पटेल ने ही मास्क के बिना नजर आईं. इतना ही नहीं इन तस्वीरों को अहमदाबाद नगर निगम ट्वीटर पेज भी शेयर किया गया.
એસ.બી.આઇ લાઇફ ઇન્સ્યુરન્સ દ્વારા અમદાવાદ મ્યુનિસિપલ કોર્પોરેશનને PPE કીટ દાન કરવા બદલ આભાર. માનનીય મેયર શ્રીમતી બિજલ પટેલ, એ.સી.એસ ડો. રાજીવ કુમાર ગુપ્તા IAS અને મ્યુનિસિપલ કમિશનર શ્રી મુકેશ કુમાર IAS ની ઉપસ્થિતિમાં આજે ૫,૦૦૦ PPE કીટ સોંપવામાં આવી.#LifePositiveCoronaNegative pic.twitter.com/V5BjdS486A
— Amdavad Municipal Corporation (@AmdavadAMC) May 28, 2020
क्या मेयर जुर्माना भरेंगी?
अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन के ट्विटर पर एबीआई के पीपीई किट के दान के ट्विट में लोगों ने मेयर द्वारा मास्क न पहनने पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों का आरोप है कि केवल तस्वीरें खिंचवाने के लिए मेयर ने मास्क न लगाकर दिखावा किया है. अब क्या वे नैतिकता के नाते सरकार के आदेश का पालन न करने पर स्वयं जुर्माना भरेंगी?
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-bjp-president-engulfed-by-corona-congress-demands-treatment-in-government-hospital/