Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में शराब पीकर युवती ने किया हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद में शराब पीकर युवती ने किया हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1730

गांधी के गुजरात में वैसे तो शराब पीने से लेकर बनाने तक पर प्रतिबंध लगा है. बावजूद इसके अक्सर गुजरात में शराब की पार्टी करने के मामले में लोग पुलिस के हत्थो चढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अहमदाबाद के रामोल इलाके में सामने आया है जहां पुलिस ने एक युवती को अरेस्ट किया है. उस पर आरोप है कि उसने शराब पीकर अपने रूम पार्टनर के साथ विवाद किया.

नेहा लड़खड़ाती हुई घर आई थी

वस्त्राल में शिवानी पद्मशाली अपनी दोस्त नेहा रॉय के साथ रहती है. 18 मई की रात को दो बजे जब शिवानी घर पर थी, तब नेहा लड़खड़ाती हुई वहां आई. उसने दरवाजा खटखटाया. जब शिवानी ने दरवाजा खोला, तो देखा कि नेहा खुद को संभाल नहीं पा रही है. उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही है. कमरे में आकर नेहा चीखने-चिल्लाने लगी. इस पर शिवानी ने उसे समझाया कि इतनी रात में वह इस तरह से न चीखे. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस पर शिवानी ने कंट्रोल रूम में फोन कर इसकी शिकायत की.

शिवानी की शिकायत पर रामोल पुलिस महिला पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. वहां पहुंचकर पुलिस ने नेहा से शराब पीने का परमिट मांगा, इस पर नेहा बताया कि उसके पास शराब पीने का परमिट नहीं है. इस पर पुलिस ने नेहा को प्रोहिबिशन एक्ट की विभिन्न धाराओं के आधार पर उसे अरेस्ट कर लिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/good-news-for-migrant-laborers-from-surat-preparing-to-run-30-trains-every-day/