Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना को महिला ने दिया मात, घर वापसी पर जबरदस्त स्वागत

अहमदाबाद में कोरोना को महिला ने दिया मात, घर वापसी पर जबरदस्त स्वागत

0
1208

अहमदाबाद में कोरोना जैसी घातक बीमारी को मात देने वाली महिला की जब घर वापसी हुई तो सिर्फ परिवार के लोगों ने नहीं बल्कि बिल्डिंग और सोसायटी में रहने वाले तमाम लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया. मिल रही जानकारी के अनुसार फिनलैंड से लौटने वाली का सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में इलाज चल रहा था. रविवार को स्वस्थ होकर जब अपने घर पहुंची, तो कॉलोनी के लोगों ने शंख-थाली बजाकर उसका पुरजोर स्वागत किया.

18 मार्च को दाखिल किया गया था

उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय युवती को 18 मार्च को एसवीपी हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था. इस महिला का दस दिनों तक सघन इलाज चला. जिसके बाद वह कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी को मात देने में कामयाब हुई. इस दस दिनों के दौरान हर रोज दो बार उसकी जांच की जाती. रविवार को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज किया गया.

देश में बढ़ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बीच एक राहत देने वाली खबरें भी सामने आ रही हैं. एक ओर संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है तो वहीं कुछ मरीज ऐसे हैं जो अस्पताल से ठीक होकर घर पहुंच रहे है. गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को एक मरीज, कोरोना को मात देकर जब घर पहुंची तो बिल्डिंग के लोगों ने तालियां और शंख बजाकर उनका स्वागत किया.

इस महिला का इलाज अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में चल रहा था. यह महिला फिनलैंड गई थीं. जब वहां से वापस अहमदाबाद पहुंची तो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. पूरे गुजरात में कोरोना का यह पहला मामला था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/workers-returning-home-amid-lockout-in-surat-stoned-police-case-registered/