Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के कुख्यात अपराधी कालू गर्दन के खिलाफ, महिला ने दर्ज कराई FIR

अहमदाबाद के कुख्यात अपराधी कालू गर्दन के खिलाफ, महिला ने दर्ज कराई FIR

0
2338

अहमदाबाद: शहर के जुहापुरा इलाके में रहने वाले कुख्यात कालू गर्दन के खिलाफ वेजलपुर पुलिस स्टेशन में एक महिला को तलवार से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार कालू गर्दन ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर तलवार दिखाकर मारने की धमकी दी थी. वेजलपुर पुलिस ने फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

अहमदाबाद शहर में अपराध का आकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. शहर में चोरी, डकैती, हत्या जैसी घटनाओं का आकड़ा बढ़ता जा राह है. ऐसे में जुहापुरा के कुख्यात अपराधी कालू गर्दन के खिलाफ शहर के वेजलपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. जुहापुरा संकलितनगर के नूरीबानू अब्दुल खान पठान ने कालू गर्दन और उसके गुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

इससे पहले कालू गर्दन का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कह रहा है “हमारे यहां बदला लेने की परंपरा है, कोई कॉर्पोरेट कल्चर नहीं है कि अगली डील में पुराने नुकसान को एक्जस्ट कर लेंगे”.जिसने गलती की है, उसे सजा मिलेगी, .. यही कल्चर है हमरा दुश्मनों का कलेजा काट आया देख बेटा तेरा बाप आया.” कुख्यात बूटलेगर कालू गर्दन ने ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपने दुश्मनों को जवाब दिया था.

शिकायतकर्ता नूरी बानू ने कहा, “उनके देवर का बेटा सलमान कल रात 9 बजे जुहापुरा चार रास्ता से जा रहा था. इसी दौरान कालू गर्दन और उसके गुर्गों ने उसको रोकर जान से मारने की धमकी दी थी. इसी दौरान कालू गर्दन के एक गुर्गे ने तलवार लेकर आया और जान से मारने की धमकी दी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/health-card-mandatory-for-sellers-of-corona-vegetables-and-fruits-in-bhavnagar/