Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा में केला बेचने वाली महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

वडोदरा में केला बेचने वाली महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

0
1476

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 127 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या 2,066 पहुंच गई. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है. अहमदाबाद, सूरत के बाद वडोदरा में सबसे ज्यादा मामले से सामने आ रहे है. लेकिन वडोदरा से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार वडोदरा के गाजरावड़ी इलाके में केला बेचने वाली महिला का कोरोना वायरस की रिपोर्ट आए, उसके पहले ही वह केले बेचने निकल गई. इस पर प्रशासन हिल गया. उसे तलाश ने की मशक्कत शुरू हो गई. अंतत: उसे तलाश कर आईसोलेशन वार्ड में दाखिल कर दिया गया. जिसे इलाके में महिला को पाया गया, उसे पूरी तरह से क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने मंजू बेन शंकरभाई चुनारा (45) से कहा था कि जब तक रिपोर्ट न आ जाए, तब तक घर से बाहर न निकले. पर रिपोर्ट आने के पहले ही महिला ठेले पर केले बेचने निकल गई. अब उसकी रिपोर्ट आ गई, जिसमें उसे पॉजीटिव पाई गई. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिसने भी उस महिला से केले खरीदे हैं, वे स्वयं ही आगे आकर जांच कराएं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pak-pm-imran-can-come-in-coronas-jd-the-person-giving-the-check-by-hand-turned-out-to-be-positive/