Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महिला दिवस पर किसान आंदोलन की कमान महिलाओं के हाथ, कानून रद्द करने की मांग

महिला दिवस पर किसान आंदोलन की कमान महिलाओं के हाथ, कानून रद्द करने की मांग

0
615

पूरे देश में आज अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. Women Day Farmers Movement Command

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किसान महिलाओं ने किसान आंदोलन की बागडोर संभालते हुए विरोध प्रदर्शन को नया रंग दिया.

प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाली महिला किसानों ने एक दूसरे की हाथों में मेहंदी लगाकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने इस मेहंदी को इंकलाबी मेहंदी नाम दिया है.

महिलाओं के हाथ में किसान आंदोलन की बागडोर Women Day Farmers Movement Command

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन 100 दिनों से ज्यादा वक्त से चल रहा है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंजाब, हरियाणा के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की करीब 40 हजार महिलाएं टीकरी बॉर्डर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए महिलाएं ट्रैक्टर चलाकर आंदोलन में शामिल लेने पहुंची. Women Day Farmers Movement Command

सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में मंच प्रबंधन महिला दिवस के मौके पर सिर्फ महिलाओं द्वारा किया जाएगा.

40 हजार से ज्यादा महिला किसानों ने लिया हिस्सा Women Day Farmers Movement Command

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंची महिलाएं एक दूसरे को मेहंदी लगाकर आंदोलन के प्रति अपनी एकजुटता दिखा रही हैं. Women Day Farmers Movement Command

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने इस मेहंदी को इंकलाबी मेहंदी नाम दिया है. महिला दिवस पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन की कमान संभालने वाली महिला प्रदर्शनकारियों ने कहा “सरकार कानून रद्द करे. हम अपने छोटे-छोटे बच्चे छोड़ कर आए हैं.”

गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान का आंदोलन 100 दिन के पार पहुंच गया है. Women Day Farmers Movement Command

जहां एक तरफ आंदोलनरत किसान तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं सरकार दावा कर रही है कि नए कानूनों से किसानों को फायदा पहुंचने वाला है.

केंद्र सरकार साफ कर चुकी है कि कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाएगा बल्कि संशोधन जरूर करने की तैयारी दिखा रही है.

लेकिन किसान तीनों कानूनों को रद्द करने से नीचे कुछ ओर मंजूर नहीं कर रहे हैं. Women Day Farmers Movement Command

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-election-claim/