Gujarat Exclusive > यूथ > Women’s T20 World Cup: टीम इंडिया का एलान, हरमनप्रीत कौर को मिली कमान

Women’s T20 World Cup: टीम इंडिया का एलान, हरमनप्रीत कौर को मिली कमान

0
1060

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया। टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। टीम में बंगाल की बल्लेबाज ऋचा घोष एकमात्र नया चेहरा हैं। वहीं हरियाणा की 15 साल की शेफाली वर्मा भी अपने पहले सत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ अच्छे प्रदर्शन के बाद पहली वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

चयनकर्ताओं ने टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें नुजहत परवीन को 16 वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया। यह टूर्नामेंट 31 जनवरी से शुरू हो रहा है और जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड है।

ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आठ मार्च 2020 के बीच महिला टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। जिसके लिए टीम का चयन किया गया है। भारतीय महिला टीम टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में शामिल है। भारत के साथ इस ग्रुप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम शामिल है। भारतीय महिला टीम विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 21 फरवरी को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेलेगी।

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/murder-of-sp-leader-bijli-yadav-in-ups-mau/