Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तालाबंदी के बीच महाराष्ट्र से बिहार लौटे मजदूर पर हमला, गांव वालों ने पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट

तालाबंदी के बीच महाराष्ट्र से बिहार लौटे मजदूर पर हमला, गांव वालों ने पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट

0
1753

देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की है. लोगों से अपील की गई है कि वो बहुत जरुरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें. आज लॉकडाउन का सातवां दिन है. हालांकि पीएम और राज्य सरकारों की तमाम अपीलों के बावजूद प्रवासी मजदूर अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. इस बीच बिहार के सीतामढ़ी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां गांव आने पर नाराज दो लोगों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

मृतक सोमवार को परिवार संग महाराष्ट्र से सीतामढ़ी के मढ़ौल गांव लौटा था. उसने कोरोना सहायता केंद्र को परिवार की वापसी के बारे में जानकारी दी थी इससे गांव में दो परिवार के लोग नाराज हो और पीट-पीटकर हत्या कर दी. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

उल्लेखनीय है कि बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है. राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट (आरएमआरआई) के निदेशक डॉ. प्रदीप दास ने मंगलवार को बताया कि दुबई से लौटा गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि 90 संदिग्ध मामलों की आरएमआरआई में जांच की जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/questions-are-also-being-raised-on-delhi-police-why-people-trapped-in-markaz-were-not-given-a-pass/