Gujarat Exclusive > गुजरात > कार्यकर्ता गुटबाजी से रहें दूर, टिकट सोर्स सिफारिश से नहीं मिलेगा: सीआर पाटिल

कार्यकर्ता गुटबाजी से रहें दूर, टिकट सोर्स सिफारिश से नहीं मिलेगा: सीआर पाटिल

0
533

राजकोट: गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी. आर पाटिल सौराष्ट्र के दौरे पर हैं. सौराष्ट्र दौरे के तीसरे दिन आज सी. आर पाटिल ने राजकोट में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया.

कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पाटिल ने कहा कि ” राजनीतिक दल में छोटे और बड़े समूह होते ही हैं” लेकिन अब से मैं अपने समय में किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं चलाऊंगा.

पार्टी में भी मैने आदेश दिया है कि अब किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं चलेगी. कार्यकर्ता भी गुटबाजी में जुड़ने से बचे यह उनके लिए फायदेमंद होगा.

182 विधानसभा सीटों पर जीत का लिया संकल्प

उन्होंने आगे कहा, “राजकोट एक जागरूक शहर है. दोनों जिलों का हमारा दौरा पूरा हो गया है. दौरे के दौरान दर्शन का भी लाभ मिला. मनपा चुनाव भी आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले हैं.

विधानसभा चुनाव भी दो साल बाद आने वाले हैं. इसीलिए हम गुजरात की 182 में से 182 सीटें जीतने का संकल्प लिया है.”

यह भी पढ़ें: दक्षिण गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर, 11 की मौत 306 नए मामले दर्ज

कार्यकर्ताओं के तमाम प्रश्नों का हल करेंगे

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा, “हम सौराष्ट्र में प्रत्येक सीट के लिए एक अलग रणनीति तैयार करके आगे बढ़ेंगे. अर्जुन की आंख देखकर हम आगे बढ़ेंगे.

इससे पहले भाजपा ने लोकसभा की 26 में से 26 सीटों कामयाबी हासिल करने में कामयाब हुई है. कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर लगता है कि हम आसानी से 182 सीटें जीतेंगे.

हम कार्यकर्ताओं के तमाम प्रश्नों का हल करेंगे.”

टिकट सोर्स सिफारिश से नहीं मिलेगा

उन्होंने आगे कहा, ” हमें कार्यकर्ताओं की ओर से कुछ सुझाव भी मिले है. कार्यकर्ताओं के इन सुझावों पर पार्टी पालन करेगी.

एक राजनीतिक दल में छोटे और बड़े समूह होते हैं लेकिन अब पार्टी में किसी भी प्रकार की गुटबाजी को नहीं चलने दिया जाएगा. टिकट योग्यता के आधार पर दिया जाएगा.

टिकट किसी के सिफारिश से नहीं मिलता. भाजपा विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ेगी. पार्टी में किसी को लाने की जरूरत नहीं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/heavy-to-very-heavy-rainfall-forecast-for-next-4-days-in-gujarat/