Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत से उड़ीसा जाने वाली श्रमिक ट्रेन रद्द, उड़ीसा में एम्फान तूफान का बढ़ा खतरा

सूरत से उड़ीसा जाने वाली श्रमिक ट्रेन रद्द, उड़ीसा में एम्फान तूफान का बढ़ा खतरा

0
1741

देशभर में फैले लॉकडाउन के इस विकट परिस्थितियों में अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह वतन तक पहुंचाने के लिए केंद्र द्वारा स्पेशल श्रमिक ट्रेनों का आयोजन किया जा रहा है. सूरत से उड़ीसा के लिए पहली बार ट्रेन चलाने के बाद कोई ना कोई समस्या सामने आ ही रही है. पहले कोरोना के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया और अब जब फिर से ट्रेन शुरू हुए तो उड़ीसा में एम्फान तूफान के कारण रेलवे सेवा बंद कर दी गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल राज्य के मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तूफानी पवन के साथ तूफान आने की सूचना दी थी इस बात को ध्यान में रखते हुए उड़ीसा सरकार ने सूरत जाने वाली ट्रेनों को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया है. कलेक्टरेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल सरकार ने तूफान की परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है परंतु जल्दी इसे वापस शुरू किया जाएगा.

लॉकडाउन में फंसे अपने घर जाने के लिए तैयार लोगों ने दस दिन पहले अपने समाज के बड़े लोगों को टिकट का पैसा दिया था पर दस दिनों के बाद भी जब रांदेर चौकड़ी और पालनपुर जकात नाका के श्रमिकों के लिए कोई व्यवस्था नही हुई तो आज सुबह ये लोग रांदेर पुलिस चौकी पर आ पहुंचे. उनकी बात जाने के बाद पुलिस ने उन्हें यह समझाया कि उनके लिए ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है परंतु राज्यों से मंजूरी न मिलने के कारण इन काम में देरी हो रही है. अपने प्रश्नों के सही जवाब पाकर सभी श्रमिक शांति से घर वापस लौट गए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-farmer-commits-suicide-due-to-financial-crisis-amid-lockout/