Gujarat Exclusive > देश-विदेश > फिनलैंड लगातार चौथी बार बना दुनिया का सबसे खुशहाल देश, भारत 139वें नंबर पर

फिनलैंड लगातार चौथी बार बना दुनिया का सबसे खुशहाल देश, भारत 139वें नंबर पर

0
506

World Happiness Report: फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश का दर्जा मिला है. 149 देशों की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के बावजूद लोगों की उम्मीद और उत्साह को हिला नहीं पाया. ‘वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021’ के एडिटर्स ने पाया कि कई देशों में कोरोना की तबाही के बावजूद लोगों की खुशहाल जिंदगी कम प्रभावित हुई है. World Happiness Report

संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी ‘वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट’ में फिनलैंड को लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश पाया गया है. वहीं भारत 149 देशों की इस सूची में भारत की स्थिति बहुत खराब है और वह 139वें नंबर पर है. World Happiness Report

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1565 नए केस मिले, 24 घंटे में 6 लोगों की मौत

संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन्स नेटवर्क की ओर से जारी वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट के अनुसार, खुशहाल देशों की सूची में डेनमार्क दूसरे, स्विट्जरलैंड तीसरे, आइसलैंड चौथे और नीदरलैंड्स पांचवें नंबर पर है. World Happiness Report

भारत से आगे पाकिस्तान

वहीं भारत खुशहाली के मामले में 139वें स्थान पर है. पिछले साल वह 140वें स्थान पर था. ऐसे में इसबार उसे एक पायदान का फायदा मिला है लेकिन इस मामले में वह अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से पीछे है. पाकिस्तान 105वें स्थान पर है. वहीं नेपाल 87वें, बांग्लादेश 101, म्यांमार 126 और श्रीलंका 129वें स्थान पर है. World Happiness Report

अमेरिका 14वें नंबर पर

दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका इस सूची में 14वें स्थान पर पहुंच गया है. वह पिछले साल 18वें नंबर पर था. वहीं शीर्ष-10 में शामिल अकेला गैर यूरोपीय देश न्यूजीलैंड एक अंक फिसलकर नौवें स्थान पर आ गया है. ब्रिटेन पांच अंक फिसलकर 18वें नंबर पर आ गया है. इसी तरह पड़ोसी मुल्क चीन पिछले साल इस सूची में 94वें स्थान पर था, जो अब उछलकर 19वें स्थान पर आ गया है.

बता दें कि जीवन की गुणवत्ता, सकारात्मक और नकारात्मक भावों के आधार पर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है.

 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें