Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना को लेकर जारी तालाबंदी में ढील देने का मामला, WHO ने दी चेतावनी

कोरोना को लेकर जारी तालाबंदी में ढील देने का मामला, WHO ने दी चेतावनी

0
1489

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के बीच अलग-अलग देशों में लागू लॉक डाउन में अब ढील दी जा रही है. इन सबके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है. WHO ने यह चेतावनी फ्रांस और बेल्जियम में लॉकडाउन में ढील देने, नीदरलैंड में बच्चों को स्कूल भेजे जाने और कई अमेरिकी राज्यों द्वारा व्यवसाय पर लगाई गई रोक को हटाने के बाद दी है.

अधिकारियों ने आगाह किया है कि व्यापक परीक्षण ना करने और संक्रमित लोगों के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किये बिना दोबारा सब कुछ खोलना घातक हो सकता है. बता दें जर्मनी में छूट दिये जाने के बाद तीन बूचड़खानों में कोरोना के मामले सामने आए तो वहीं चीनी शहर वुहान और दक्षिण कोरिया के नाइट क्लब से जुड़े 85 मामले सामने आए.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख, डॉ. माइकल रयान ने कहा कि जर्मनी और दक्षिण कोरिया द्वारा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने के लिए किये गये उपायों से आशा है कि वे देश स्थिति नियंत्रण से बाहर निकलने से पहले वायरस क्लस्टर का पता लगा सकते हैं और रोक सकते हैं.

WHO ने कहा कि और देश जो लॉकडाउन से बाहर निकल रहे हैं और उन्होंने कायदे से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं की और उनके और लोगों के संपर्क में आने से पहले क्वारंटीन नहीं किया. ऐसे में जरूरी है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाए. हालांकि रयान ने किसी देश का नाम नहीं लिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vegetable-traders-uproar-in-up-shouted-slogans-against-modi-yogi/