Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विश्व हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या

विश्व हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या

0
766

अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीत लखनऊ के हजरतगंज में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जा रहा है कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

रंजीत बच्चन हजरतगंज के ओसीआर बिल्डिंग में रहते हैं, वो मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीत रविवार सुबह 6 बजे अपने दोस्त के साथ वॉक करने निकले थे, तभी ये वारदात हुई. वारदात में उनके दोस्त भी घायल हुए हैं.

डीसीपी सेंट्रल लखनऊ दिनेश सिंह ने बताया कि फिलहाल केस की जांच शुरू हो गई है. और इसके लिए टीम भी बना दी गई है.