टोक्यो: भारत ने टोक्यो ओलंपिक में एक और पदक अपने नाम कर लिया है. पहलवान बजरंग पूनिया ने कजाकिस्तान के पहलवान को 65 किग्रा भार वर्ग में हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया. कांस्य पदक के लिए होने वाले मुकाबले में पूनिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी दौलेत नियाजबेकोव को 8-0 से करारी शिकस्त दी. Wrestler Bajrang Punia Bronze Medal
कजाकिस्तान के पहलवान को हराया
गेम की शुरूआत से ही बजरंग पूनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया. इसी के साथ भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है. बजरंग पुनिया ने इस तरह भारत की झोली में चौथा कांस्य और कुल छठा पदक डाला है. Wrestler Bajrang Punia Bronze Medal
कांस्य पदक के लिए होने वाले मैच में बजरंग ने कजाकिस्तान के पहलवान नियाजबेकोव को 8-0 से हरा दिया. बजरंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों राउंड में विरोधी पहलवान पर भारी पड़े. इस जीत के साथ पहलवानी के क्षेत्र में भारत को टोक्यो ओलिंपिक में दूसरा पदक मिल गया है. Wrestler Bajrang Punia Bronze Medal
बजरंग ने कांस्य पदक के लिए होने वाले मुकाबले में कजाकिस्तानी पहलवान के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाई थी. भारतीय पहलवान को इसका फायदा भी हुआ और खेल की शुरूआत में ही एक अंक के साथ 1-0 की बढ़त बना ली. बजरंग फिर डबल लेग के लिए गए लेकिन दौलेत ने बजरंग के दांव को उल्टा कर दिया. विरोधी पहलवान की एक गलती ने बजरंग को एक और अंक दे दिया और उन्होंने पहला मुकाबला 2-0 से जीत लिया. Wrestler Bajrang Punia Bronze Medal
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/navsari-train-reversal-conspiracy/