चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के तटीय तट से 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के रफ्तार टकरा चुका है. तूफान की वजह से उडिशा के बालासोर के दक्षिण में कुछ जगहों पर पेड़ उखड़ गए. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोई बड़ी घटना नहीं हुई. तूफान अब धीरे-धीरे बंगाल की ओर बढ़ रहा है. बंगाल में तूफान के पहुंचने से पहले कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. इतना ही नहीं यास तूफान का असर बिहार में भी दिखाई दे रहा है. Yaas Cyclone Odisha knocking
ओडिशा तट से टकराया चक्रवाती तूफान
IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने तूफान के बढ़ते कहर को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड में आज और कल भारी से भारी बारिश हो सकती है. बिहार, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी आज और कल आइसोलेटेड भारी बारिश से भारी बारिश हो सकती है. असम मेघालय में भी आज आइसोलेटेड भारी बारिश होने की उम्मीद है. Yaas Cyclone Odisha knocking
अब बंगाल की ओर बढ़ रहा है Yaas Cyclone Odisha knocking
मृत्युंजय महापात्र ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी हवा की गति आज रात तक रहेगी उसके बाद काफी हद तक कम हो जाएगी. आज भी उत्तर ओडिशा और तटीय ओडिशा में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल में भी आज आइसोलेटेड भारी से बहुत भारी बारिश होगी, कल भी अंदर के ज़िलों में बारिश हो सकती है. Yaas Cyclone Odisha knocking
IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि कल सुबह ये झारखंड पहुंचेगा तब इसके हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इसकी सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली हवा बालेश्वर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के मिदिनीपुर में चल रही है. ओडिशा के अंदर के ज़िलों में भी हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. तूफान बालेश्वर के दक्षिण में ओडिशा तट को पार कर रहा है. अभी इसके हवा की गति 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे है. लैंडफॉल प्रक्रिया अभी चल रही है जो 3 घंटे में पूरी होगी. इसके बाद ये कमजोर होकर उत्तर पश्चिम दिशा में गति करेगा. Yaas Cyclone Odisha knocking
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ramdev-ima-uttarakhand-defamation-notice/