Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यमुना एक्सप्रेस-वे को मिलेगी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम की नई पहचान

यमुना एक्सप्रेस-वे को मिलेगी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम की नई पहचान

0
496

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार यमुना एक्सप्रेस वे का नाम बदलने पर विचार कर रही है. खबर है कि जल्द ही सरकार यमुना एक्सप्रेस-वे का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का ऐलान कर सकती है. जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि पीएम मोदी जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन के दौरान इसका ऐलान कर सकते हैं.

यमुना एक्सप्रेस वे का नाम बदला जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को जेवर आ रहे हैं, वे वहां देश के सबसे बड़े हवाईअड्डे की जमीन की भूमिपूजा करेंगे और एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. कहा जा रहा है कि पीएम इस रैली के दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे के नाम का ऐलान भी कर सकते हैं. यमुना एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी एक्सप्रेस वे कर दिया जाएगा.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने भी इस खबर की पुष्टि की है. उनका कहना है कि भारत के सबसे महान और सबसे लोकप्रिय नेता को उचित सम्मान देने के लिए यह निर्णय लिया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी को हर पार्टी का प्यार मिला है, सभी ने उनको पसंद किया था. आने वाली पीढ़ी को भी उनकी महानता के बारे में पता होना चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-kangana-ranaut-sedition-case-registered/