Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यास चक्रवाती तूफान से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग आज बैठक करेंगे अमित शाह

यास चक्रवाती तूफान से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग आज बैठक करेंगे अमित शाह

0
1190

चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से गोव, महाराष्ट्र और गुजरात में व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. अभी इस तूफान की वजह से स्थिति में सुधार भी नहीं हुआ था कि नया तूफान यास दस्तक देने को तैयार है. मिल रही जानकारी के अनुसार आज यास तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है. Yas Cyclone ready to knock storm

चक्रवाती तूफान यात दस्तक देने को तैयार

चक्रवाती तूफान यास के दस्तक से पहले तैयारियां जोरों पर हैं. बचाव और राहत टीमों को मुस्तेद रहने का निर्देश दिया गया है. रक्षा विमानों और नौसैनिक पोतों को सतर्क रखने को कहा गया है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बनने वाला ‘कम दबाव का क्षेत्र’ अब ‘दबाव वाले क्षेत्र’ में तब्दील हो गया है. इस तूफान को बहुत गंभीर चक्रवात की श्रेणी में रखा है. Yas Cyclone ready to knock storm

अमित शाह आज बंगाल-ओडिशा के CM के साथ करेंगे बैठक Yas Cyclone ready to knock storm

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक करेंगे और चक्रवात यास को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. Yas Cyclone ready to knock storm

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान यास अभी बालेश्वर से करीब 650 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण पूर्व में है. तूफान के दस्तक देने से पहले ही ओडिशा में आज कुछ जगहों पर 90-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. कल करीब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. तूफान को लेकर उत्तरी आंध्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट को अलर्ट पर रखा गया है. Yas Cyclone ready to knock storm

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/baba-ramdev-statement-back/