Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन, 1983 विश्व विजेता टीम के थे सदस्य

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन, 1983 विश्व विजेता टीम के थे सदस्य

0
997

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का निधन हो गया है. यशपाल शर्मा का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. यशपाल शर्मा 66 साल के थे. यशपाल शर्मा के निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. पूर्व क्रिकेट के चाहने वाले से यशपाल शर्मा के निधन पर दुख जता रहे हैं. Yashpal Sharma passed away

यशपाल शर्मा ने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट खेले, जिनमें से उन्होंने लगभग 34 की औसत से 1606 रन बनाए. यशपाल शर्मा ने 42 वनडे में 883 रन बनाए. विश्व कप 1983 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी अर्धशतकीय पारी क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा याद रहेगी. Yashpal Sharma passed away

मिल रही जानकारी के अनुसार वह हर दिन की तरह आज भी मॉर्निंग वॉक पर गए थे. लेकिन जब वॉक से घर लौटे तो उनके सीने में अचानक दर्द होने लगा. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया. Yashpal Sharma passed away

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-bjp-counterattack/