Gujarat Exclusive > देश-विदेश > निफ्टी सूचकांकों से 19 मार्च को बाहर हो जाएगा यस बैंक, 3 साल के लिए लॉक होंगे शेयर

निफ्टी सूचकांकों से 19 मार्च को बाहर हो जाएगा यस बैंक, 3 साल के लिए लॉक होंगे शेयर

0
526

संकट के दौर से गुजर रहे यस बैंक को निफ्टी 50, निफ्टी बैंक तथा अन्य निफ्टी सूचकांकों से 19 मार्च को हटा दिया जाएगा. एनएसई इंडिसेज ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. एनएसई की अनुषंगी एनएसई इंडिसेज ने एक बयान में कहा कि पहले यह बदलाव 27 मार्च को किया जाने वाला था. हालांकि यस बैंक तथा इसके पुनर्गठन को लेकर हाल में हुए बदलावों को देखते हुए इसे तय समय से पहले ही 19 मार्च को ही बाहर करने का निर्णय निया गया है. यह निर्णय एनएसई इंडिसेज की सूचकांक रखरखाव उपसमिति ने लिया है.

एनएसई इंडिसेज ने बयान में कहा कि यस बैंक की जगह निफ्टी 50 में श्री सीमेंट तथा निफ्टी बैंक में बंधन बैंक लेंगी. यस बैंक को निफ्टी 100 और निफ्टी 500 से भी बाहर किया जाएगा. निफ्टी 100 में इसकी जगह अडाणी ट्रांसमिशन और निफ्टी 500 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लेंगी.

वहीं चेयरमैन रजनीश कुमार ने सोमवार को कहा कि यस बैंक में अन्य बैंकों द्वारा निवेश वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए किया जा रहा है न कि निवेश पर रिटर्न के लिए. शेयर बाजार में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कार्ड और भुगतान सेवाओं की लिस्टिंग के दौरान कुमार ने कहा कि एसबीआई और अन्य सभी बैंकों के एक साथ आने का निर्णय निवेश पर रिटर्न के लिए नहीं बल्कि वित्तीय प्रणाली को स्थिरता देने के लिए है.

एसबीआई ने संकटग्रस्त यस बैंक में 6,050 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भी एसबीआई के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम में शामिल होकर यस बैंक में निवेश किया है.

तीन साल के लिए शेयर बेचने पर रोक

उधर सरकार ने प्राइवेट सेक्टर के लेंडर यस बैंक के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक, यस बैंक के शेयर होल्डर्स तीन साल तक अपने शेयर नहीं बेच सकेंगे. पुनर्गठन में ये शर्त रखी गई है कि अगर आपने यस बैंक के 100 से अधिक शेयर खरीदे तो इनमें से 75 फीसदी हिस्‍सेदारी को 3 साल के लिए लॉक इन कर दिया जाएगा.

क्या है लॉक इन

लॉक-इन अवधि वो समय होता है जिसके दौरान निवेशक किसी संपत्ति को बेच नहीं सकते. मान लीजिए अगर आपके पास यस बैंक के 100 शेयर हैं तो रेट बढ़ने या घटने पर आप सिर्फ 25 शेयर ही बेच सकेंगे. 75 शेयर को अगले तीन साल तक नहीं बेच सकेंगे. लॉक इन में निवेश की गई राशि को एक सीमित समयावधि के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-effect-you-will-not-get-admission-in-supreme-court-even-if-you-have-a-cold/