Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लखीमपुर हिंसा: राहुल गांधी को रोकने में लगा यूपी प्रशासन, पीड़ितों से मिलने की इजाजत नहीं

लखीमपुर हिंसा: राहुल गांधी को रोकने में लगा यूपी प्रशासन, पीड़ितों से मिलने की इजाजत नहीं

0
548

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में आज 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का दौरा करेगा. राहुल गांधी को रोकने के लिए योगी सरकार ने सख्त निर्देश जारी किया है.

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने शासन से सीतापुर और लखीमपुर जाने की अनुमति मांगी थी. हमें अवगत कराया गया है कि शासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है. शासन ने शायद दिल्ली हावई अड्डे के अधिकारियों से भी कहा है कि उन्हें आने न दें.

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि सीतापुर के SP और DM ने हमें लिखित रूप से अवगत कराया है कि वहां प्रियंका गांधी हैं. राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं के आने से कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है. उन्होंने भी आग्रह किया है कि किसी भी परिस्थिति में राहुल गांधी को सीतापुर न आने दिया जाए.

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने राहुल के दौरे को लेकर आगे कहा कि फिर भी अगर वे (राहुल गांधी) लखनऊ आते हैं तो हमलोग हवाईअड्डे पर ही उनसे मिलकर आग्रह करेंगे कि वे सीतापुर या लखीमपुर खीरी न जाएं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-visits-lakhimpur-today/