Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मोदी के राह पर चले योगी, कोरोना संकट काल में भूमि अधिग्रहण अधिनियम में किया बदलाव

मोदी के राह पर चले योगी, कोरोना संकट काल में भूमि अधिग्रहण अधिनियम में किया बदलाव

0
1125

कोरोना वायरस की वजह से लागू तालाबंदी के बाद अर्थव्यवस्था बिल्कुल अपने निचले पायदान पर आ गई है ऐसे में उसे पटरी पर लाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई फैसले लिए हैं. योगी सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इसके तहत सरकार लैंड बैंक बढ़ाने के लिए राजस्व संहिता में संशोधन करेगी. यह भी तय हुआ है कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम-2013 में बदलाव कर एक्सप्रेस वे के दोनों ओर एक-एक किलोमीटर की दूरी में जमीन अधिग्रहण की जाएगी. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाएगा.

बनेगी इलेक्ट्रॉनिक सिटी

योगी सरकार कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में चीन के खिलाफ उठ रहे सुर को मौके में बदलने का पूरा प्रयास कर रही है. सरकार जेवर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के निकट एक वृहद इलेक्ट्रानिक्स सिटी विकसित करेगी. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू किया जाएगा. उद्योगों के लिए सभी विभागों के बीच सहमति बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.

गुजरात में बुलेट ट्रेन के लिए अधियम में किया गया बदलाव 

बुलेट ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में से एक है. मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ मिलकर अहमदाबाद में सितंबर, 2017 में इसका शिलान्‍यास किया था. अहमदाबाद से मुंबई तक करीब 508 किमी के बुलेट ट्रेन के ट्रेक के लिए राज्‍य सरकार जमीन अधिग्रहण कर रही है, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. इस दौरान गुजरात सरकार ने भी भूमि अधिग्रहण अधिनियम में किया बदलाव किया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/in-the-midst-of-the-ongoing-politics-regarding-migrant-laborers-in-up-mayawati-said-giving-permanent-employment-is-the-real-test-of-the-government/