Gujarat Exclusive > राजनीति > शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को नौकरी दे योगी सरकार: मायावती

शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को नौकरी दे योगी सरकार: मायावती

0
831

कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हुये हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये हैं. इस मामले को लेकर राज्य की पुलिस मान चुकी है कि पुलिस से बड़ी चूक हुई है. वहीं इस मामले को लेकर अब राज्य में जमकर सियासत भी की जा रही है. हमले के बाद राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा मुखिया मायावती का बयान आया है.

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा- कानपूर में शातिर अपराधियों द्वारा एक भिड़ंत में डिप्टी एसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत व 7 अन्य के आज तड़के घायल होने की घटना अति-दुःखद, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण. स्पष्ट है कि यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवार को नौकरी की मांग करती हुई नजर आईं- इस सनसनीखेज घटना के लिए अपराधियों को सरकार को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहिए, चाहे इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत क्यों न पड़े. सरकार मृतक पुलिस के परिवार को समुचित अनुग्रह राशि के साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दे, बीएसपी की यह मांग है.

हादसे के बाद जहां एक तरफ राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर पुलिस मान रही है कि शायद पुलिस के इस कार्यवाही की बात पहले से ही अपराधी विकास को हो गई थी. राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मुखबिरी हुई थी कि नहीं इस मामले की गहन जाँच की जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kanpur-encounter-akhilesh-yadav-attacked-cm-yogi/